



बलरामपुर
बलरामपुर जनपद के उतरौला विधानसभा के पूर्व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हसीब खान के माता-पिता की हज यात्रा पर विदाई के लिए उनके पैतृक गांव मुजेहना में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
बलरामपुर जनपद के उतरौला विधानसभा के पूर्व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हसीब खान के माता-पिता की हज यात्रा पर विदाई के लिए उनके पैतृक गांव मुजेहना में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस विशेष अवसर पर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अतिरिक्त, बिलग्राम शरीफ के सज्जादा नशीन सैय्यद रिजवान मियां, मौलाना मसीहुद्दीन और प्रिंसिपल बैतुल्लाह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
स्थानीय निवासियों ने हसीब खान के माता-पिता का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें फूल-मालाएं पहनाईं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने भी उन्हें हज यात्रा की शुभकामनाएं दीं। हजारों की संख्या में लोगों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें मुबारकबाद दी।
हज यात्रा मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे पवित्र तीर्थयात्राओं में से एक है, जिसमें श्रद्धालु मक्का और मदीना की यात्रा करते हैं। प्रत्येक मुस्लिम की यह प्रबल इच्छा होती है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक बार इस पवित्र यात्रा को अवश्य करे।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025