महराजगंज:ठूठीबारी कोतवाली का एडिशनल एसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

महराजगंज

महराजगंज एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने गुरुवार दोपहर ठूठीबारी कोतवाली पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने गुरुवार दोपहर ठूठीबारी कोतवाली पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली में लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।

एडिशनल एसपी ने सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरक, हवालात और भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने कोतवाली में लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने मातहतों को पोर्टलों को नियमित रूप से जांचने, प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने, वारंटों की समय पर तामीली सुनिश्चित करने और सभी अभिलेखों को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी महेंद्र कुमार मिश्र, एसआई नवनीत नागर, एसआई अनुराग पांडेय, एसआई दिनेश सिंह यादव, महिला एसआई खुशबू, हेड कांस्टेबल अनूप यादव, हेड कांस्टेबल अंशुम यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *