
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स के लिए यह मुकाबला काफी अहम है, खासकर पिछले मैच की करारी हार के बाद जहां टीम 245 रन जैसे विशाल स्कोर के बावजूद जीत हासिल नहीं कर सकी।वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन में दमदार फॉर्म में नजर आ रही है और अपने स्टार खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बल पर लगातार अच्छा खेल दिखा रही है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
क्या पंजाब अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर वापसी कर पाएगी या KKR अपनी लय को बरकरार रखेगी? इसका जवाब आज शाम मैदान पर मिलेगा।
पंजाब किंग्स ने अभी तक खेले 5 मैचों में 3 में जीत दर्ज की है जबकि 2 में उसे हार झेलनी पड़ी है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों शानदार नजर आई है. वह अंक तालिका में अभी छठे नंबर पर है.
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत हार के साथ हुई थी लेकिन उसके बाद टीम ने अच्छी वापसी की. अभी टीम ने 6 मैचों में 3 में जीत दर्ज की है. अंक तालिका में केकेआर अभी 5स्थान पर है.
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 33 मैच खेले गए हैं. इनमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. केकेआर ने 21 जबकि पंजाब किंग्स ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है.
पॉसिबल प्लेइंग-12
पंजाब किंग्स:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, नेहल वढेरा।
कोलकाता नाइट राइडर्स :
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कोक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025


