आईपीएल 2025:सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से,क्या हैदराबाद के बल्लेबाज मचाएंगे धमाल

स्पोर्ट्स डेस्क

आईपीएल के 27वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से होगा। पिछले सीजन की रनर-अप टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

आईपीएल के 27वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से होगा। पिछले सीजन की रनर-अप टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। हैदराबाद का हाल बहुत ही खराब है प्वाइंट्स टेबल में टीम फिलहाल सबसे नीचे है। अभी तक 5 मुकाबला खेल चुकी सनराइजर्स हैदराबाद को केवल एक जीत मिली है। हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था और तब से अब तक लगातार उसे हार मिली है। उसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों में जंग लग गया है। वहीं पंजाब किंग्स ने लगातार दो मुकाबला जीतकर सीजन का धमाकेदार आगाज किया था, लेकिन उसके बाद उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अय्यर एंड कंपनी ने सीएसके को पटखनी देकर दोबारा जीत की राह थाम ली है।

हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें 23 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं, जिसमें से 16 दफा बाजी हैदराबाद के हाथ लगी है और केवल 7 मुकाबला पंजाब ने जीते हैं।देखना होगा कि अपने रिकॉर्ड को हमेशा की तरह मजबूत कर बाटे हे की नहीं

 

सनराइज़र्स हैदराबाद संभावित XII 

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, कामिंडू मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल/जयदेव उनादकट, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह, ज़ीशान अंसारी

 

पंजाब किंग्स संभावित XII 

प्रियांश आर्य, प्रभसमिरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फ़र्ग्युसन, युजवेंद्र चहल

 

Voice Of News 24

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *