IPL 2025:आज अहमदाबाद में होगा रोमांचक मुकाबला राजस्थान और गुजरात के बीच

स्पोर्ट्स डेस्क

IPL 2025 गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आज बुधवार को IPL 2025 के 23वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

 

 

IPL 2025 गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आज बुधवार को I 23वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी। गुजरात टाइटंस टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि राजस्थान रॉयल्स टीम का नेतृत्व संजू सैमसन करेंगे। गुजरात टाइटंस की टीम के पास अभी छह अंक हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के चार अंक हैं।
दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर इस मैच में आ रही हैं। राजस्थान ने पंजाब किंग्स को उसके घर में मात दी थी। वहीं गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में मात दी थी। दोनों के आत्मविश्वास काफी ऊपर है। लेकिन कप्तानों के सामने अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती है।दोनों टीमों का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा लेकिन देखना आज होगा की किस तरह खेलती हे दोनों टीमें
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस-

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेट-कीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स-

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेत्मायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *