
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से दिलचस्प मामला सामने आया है जहां पांच बच्चों की मां और चार बच्चों के पिता ने अपने-अपने परिवारों को छोड़कर फरार हो गए। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से दिलचस्प मामला सामने आया है जहां पांच बच्चों की मां और चार बच्चों के पिता ने अपने-अपने परिवारों को छोड़कर फरार हो गए। दोनों के गायब होने के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे उनके परिवारों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद दोनों परिवारों को उनके फरार होने की जानकारी मिली। इसके बाद, दोनों परिवारों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
बताया जा रहा है कि ये घटना 5 अप्रैल की है। यहां पर रहने वाली गीता नाम की महिला अपने पति श्रीचंद और पांच बच्चों को छोड़कर गायब हो गई। महिला घर से नकदी और जेवरात लेकर चली गई। पहले श्रीचंद को लगा कि पत्नी मायके चली गई है, लेकिन तीन दिन बाद जब ग्रामीणों ने बताया कि गीता ने फेसबुक पर गांव के गोपाल नामक युवक के साथ शादी करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है, तो श्रीचंद को हैरानी हुई और वह परेशान हो गया।
श्रीचंद ने बताया कि उसके 5 बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी की उम्र करीब 19 साल है, जबकि सबसे छोटी बेटी सिर्फ 5 साल की है। श्रीचंद पहले मुंबई में बड़ा पाव की दुकान में काम करते थे, लेकिन हाल ही में वह गांव में मजदूरी करने लगे थे। उन्होंने कहा कि पत्नी जो गहने और 90 हजार रुपये लेकर गई है, वह उन्हें वापस चाहिए, बाकी वह अब उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहते हैं।
गोपाल की पत्नी ने बताया कि गोपाल के भी चार बच्चे हैं। उसने कहा कि गोपाल पहले मुंबई में राखी बनाने का काम करता था, लेकिन अब वह कोई खर्च नहीं भेज रहा है। महिला अपने बच्चों का पालन-पोषण एक निजी अस्पताल में सफाई का काम करके कर रही है। उसने कहा कि अब गोपाल की शादी करने के बाद हम लोगों को जायदाद में हिस्सा और भरण पोषण के लिए खर्च मिलना चाहिए।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







