
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर आज विकास भवन परिसर में सातवें “पोषण पखवाड़ा” के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर आज विकास भवन परिसर में सातवें “पोषण पखवाड़ा” के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को पोषण शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्हें स्वास्थ्य और पोषण के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
बताते चले की कार्यक्रम में पोषण शपथ लेते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने दायित्वों को समझते हुए पोषक आहार की आवश्यकता और स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एक पोषण रैली भी निकाली गई, जिसे विकास भवन से सिद्धार्थनगर के मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
पोषण पखवाड़े के अंतर्गत यह पहल खासतौर पर माताओं और बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने के उद्देश्य से की जा रही है। इस अभियान मेंलोगों को पोषण संबंधी जानकारी देने और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और कार्यकत्रियों ने पोषण के महत्व पर चर्चा की और आंगनवाड़ी सेवाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







