
शिक्षार्थियों के प्रतियोगी परीक्षा हेतु सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर। सामान्य ज्ञान का कोई भी परीक्षा हो यहां से प्रश्न बनना तय। पढ़िए वाॉयस ऑफ न्यूज 24 लाइब्रेरी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।
प्रश्न 1: हमने विश्व के किस राष्ट्र के संविधान से अपने मूल अधिकारों की संकल्पना ग्रहण की है?
उत्तर: यू. एस. ए.।
प्रश्न 2: ‘फोर्थ एस्टेट’ पद किसे संदर्भित करता है?
उत्तर: प्रेस।
प्रश्न 3: ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है?
उत्तर: तिब्बत में कैलाश पर्वत पूर्वी ढाल से।
प्रश्न 4: ‘हार्ड करेंसी’ का क्या अर्थ है?
उत्तर: वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम हो ।
प्रश्न 5: कौन सा पुरस्कार विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है?
उत्तर: नोबेल पुरस्कार (भौतिकी, रसायन विज्ञान, चिकित्सा, और अर्थशास्त्र)
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 29 जनवरी का दिन क्यों है खास
— Voice of News 24 (@VOfnews24) January 29, 2025


