
आईए जाने कि आज 28 जनवरी का दिन क्यों है खास? इस दिन क्या कुछ घटित हुई घटनाएं एवं क्या कुछ हुआ था,नया? पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
28 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- 28 जनवरी, 1865 को स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का जन्म हुआ था. लाला लाजपत राय को ‘पंजाब का शेर’ कहा जाता है ।
- 28 जनवरी, 1950 को भारत के सुप्रीम कोर्ट का उद्घाटन हुआ था।
- 1835 – पश्चिम बंगाल में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हुई।
- 1933 – चौधरी रहमत अली ख़ाँ ने मुस्लिम लीग की मांग के तहत बनने वाले अलग राष्ट्र के लिए पाकिस्तान का नाम सुझाया।
- 1999 – भारत में पहली बार संरक्षित भ्रूण से मेमने का जन्म।
28 जनवरी को जन्मे व्यक्ति
- 2004 – शेफाली वर्मा – भारत की प्रसिद्ध महिला क्रिकेटर हैं।
- 1865 – लाला लाजपत राय स्वतंत्रता सेनानी।
- 1899 – के.एम. करिअप्पा – भारत के ‘प्रथम आर्मी कमाण्डर इन चीफ़’।
- 1909- सेना के ‘प्रथम भारतीय सेनाध्यक्ष’ ‘के.एस. करियप्पा’ का जन्म।
28 जनवरी को हुए निधन
- 2017 – भारती मुखर्जी – भारतीय मूल की प्रसिद्ध लेखिका थीं, जिन्होंने अमरीका में कई पुरस्कार जीते थे।
- 1984 – सोहराब मोदी – प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता तथा फ़िल्म निर्माता-निर्देशक।
- 1939 – आयरिश कवि ‘विलियम बटलर योटस’ का निधन।
- 2007 – ओ. पी. नैय्यर- प्रसिद्ध संगीतकार।
- 1996 – देवकान्त बरुआ – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे।
सुप्रीम कोर्ट का उद्घाटन
- 28 जनवरी 1950 को, भारत के एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बनने के दो दिन बाद, सुप्रीम कोर्ट का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन पुराने संसद भवन के चैंबर ऑफ प्रिंसेस में हुआ, जहाँ 1937 से 1950 तक 12 वर्षों तक भारत का संघीय न्यायालय बैठा था।
सिद्धार्थनगर में लुटेरो का कहर जारी, लुटेरो के जेहन में नवागत एसपी के खौफ की अग्निपरीक्षाhttps://t.co/TDrV9sPmLG@Uppolice @siddharthnagpol
— Voice of News 24 (@VOfnews24) January 27, 2025


