70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना जल्द ला सकती मोदी सरकार

Voice Of News 24 

28 Oct 2024 08:58 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवर की शुरुआत करने वाले हैं.पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवर की शुरुआत करने वाले हैं। यह कवर 29 अक्तूबर से लागू किया जा सकता है, जिससे देश में लगभग 4.5 करोड़ परिवारों के करीब 6 करोड़ बुजुर्ग लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत 70 साल या उससे अधिक उम्र के नागरिक सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे।

 

आयुष्मान भारत योजना, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के नाम से भी जाना जाता है, भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की गई है, हालाँकि यह योजना दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लागू नहीं है। वर्तमान में इस योजना में 29,648 अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जिनमें से 12,696 निजी अस्पताल शामिल हैं।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *