Voice Of News 24
13 Oct 2024 09:45 AM
स्पोर्ट्स डेस्क,Sumit Saini
भारत ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 133 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
भारत ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 133 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 297 रन बनाए, जिसमें संजू सैमसन के शतक (111 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक (75 रन) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बांग्लादेश की टीम को जवाब में स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह से नियंत्रण में रखा, और बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में केवल 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने अपनी टी20 इतिहास में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
भारत ने 2023 में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया था जो टी20 में उसकी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इसके साथ ही 2024 में टी20 में 21वीं जीत दर्ज की। भारत के लिए बिश्नोई ने तीन विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव को दो विकेट मिले। बांग्लादेश की ओर से तौहीद ह्रदोय 42 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में भी 2-0 से क्लीन स्वीप किया था और अब टी20 सीरीज में भी सूपड़ा साफ करने में सफल रहे। बांग्लादेश की टीम इस भारत दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत सकी। भारत ने इस मैच में अपने टी20 इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया था और शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश पर दबाव बनाने में सफल रहे।
गुड़ माॅर्निंग डे़ स्पेशल – आज 13 अक्टूबर का दिन क्यों है खासhttps://t.co/snFei9PPO7
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 13, 2024