
स्पोर्ट्स डेस्क
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और महज 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 विकेट और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 3 विकेट लेकर यूएई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी एक-एक सफलता मिली।
जवाब में, भारतीय बल्लेबाजों ने भी आक्रामक रुख अपनाया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 16 गेंदों में 30 रन की तेज पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 20 रन बनाए। भारतीय टीम ने महज 4.3 ओवरों (27 गेंदों) में एक विकेट खोकर 60 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।यह जीत भारत के लिए टूर्नामेंट में एक बेहतरीन शुरुआत है, जिससे टीम का मनोबल काफी बढ़ा होगा।
महराजगंज :अचानक ड्रोन दिखाई देने से गांव में मचा हड़कंप, ग्रामीणों ड्रोन को खोजने में लगेhttps://t.co/3KzsZ4efQU
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 10, 2025


