
Voice Of News 24
12 Nov 2024 00:01 AM
शिक्षार्थियों के प्रतियोगी परीक्षा हेतु सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर। सामान्य ज्ञान का कोई भी परीक्षा हो यहां से प्रश्न बनना तय। पढ़िए वाॉयस ऑफ न्यूज 24 लाइब्रेरी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।
प्रश्न 1:- किस पक्षी की आंख सबसे बड़ी होती है?
उत्तर- शुतुरमुर्ग (स्ट्रुथियो कैमेलस)
शुतुरमुर्ग की आंखें बिलियर्ड बॉल के आकार की होती हैं और उनका व्यास करीब 5 सेंटीमीटर होता है. शुतुरमुर्ग की आंखें उसके मस्तिष्क से भी बड़ी होती हैं. और वह 3.5 किलोमीटर दूर तक देख सकता है. शुतुरमुर्ग की आंखें, शिकारियों को दूर से देखने में मदद करती हैं ।
प्रश्न 2:-पेरू-बोलीविया की सीमा पर स्थित झील का नाम बताइए?
उत्तर: टिटिकाका झील
यह झील एंडीज़ पर्वतों में है.
यह दक्षिण अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी झील है.
प्रश्न 3:-सैटेलाइट फोन से लैस भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?
उत्तर: असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
काजीरंगा सैटेलाइट फोन से लैस होने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान बन गया है। 27 मई को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अवैध शिकार रोकने के लिए सैटेलाइट फोन लगाने का निर्णय लिया गया है।
प्रश्न 4:-कौन सा विटामिन एंटी स्टेरिलिटी विटामिन के रूप में जाना जाता है?
उत्तर: विटामिन ई
विटामिन ई को एंटी-स्टेरिलिटी विटामिन कहा जाता है. विटामिन ई को ‘ब्यूटी विटामिन’ भी कहा जाता है. इसे टोकोफ़ेरॉल के नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न 5:-बिजली का खोज किसने किया?
उत्तर: बेंजामिन फ्रैंकलिन
बेंजामिन फ़्रैंकलिन
साल 1752 में उन्होंने पतंग उड़ाने के प्रयोग से बिजली की खोज की थी. उन्होंने पतंग की डोरी में एक चाबी बांधी और उसे आंधी के दौरान उड़ाया था. इस प्रयोग से उन्हें पता चला कि स्थैतिक बिजली और रोशनी एक ही चीज़ हैं
अयोध्या : रायबरेली मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा, हाईवे पर खड़े डंपर में तेज रफ्तार बाइक घुसने से एक की मौत, और एक घायलhttps://t.co/npSeExdENB
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 11, 2024


