
हापुड़

हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। यह हादसा नयागांव इनायतपुर रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी।
सूचना पर पहुंची गढ़ कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर है। मृतक युवक अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में यातायात नियमों की सरेआम धज्जियाँ उड़ाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे (NH-9) पर एक बस की छत पर बड़ी संख्या में यात्रियों के जानलेवा सफर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/eT1kfVVBCF
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 23, 2025







