
मेरठ

मेरठ जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने स्विगी डिलीवरी ब्वॉय साकिब (25) को टक्कर मारकर उसकी बाइक के साथ करीब आधा किलोमीटर तक घसीटा। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मेरठ जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने स्विगी डिलीवरी ब्वॉय साकिब (25) को टक्कर मारकर उसकी बाइक के साथ करीब आधा किलोमीटर तक घसीटा। यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
घटना का विवरण: साकिब 21 अक्टूबर की रात सन ऑफ स्वाद होटल से ऑर्डर लेकर शास्त्रीनगर जा रहा था। तिरंगा गेट के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि साकिब बाइक समेत कार के साथ घसीटता चला गया। हेलमेट पहने होने के कारण उसकी जान बच गई। साकिब को उसके साथियों ने आनंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे सिर और हाथ-पैर में चोटें आई हैं। उसकी हालत खतरे से बाहर है।
मेरठ में सपा पार्षद और भाजपा नेता में मारपीट; नाक रगड़वाने वाले वीडियो से जुड़ा विवादhttps://t.co/kkC0r61sZF
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 23, 2025







