
मेरठ

मेरठ जनपद के सरधना नगर क्षेत्र के कालंद रोड स्थित दोना-पत्तल फैक्ट्री में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। फैक्ट्री मालिक अमन जैन को सुबह करीब 3 बजे घटना की जानकारी मिली। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मेरठ जनपद के सरधना नगर क्षेत्र के कालंद रोड स्थित दोना-पत्तल फैक्ट्री में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। फैक्ट्री मालिक अमन जैन को सुबह करीब 3 बजे घटना की जानकारी मिली। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई।
आग पर काबू पाने के लिए सरधना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, लेकिन सफलता न मिलने पर मेरठ से अतिरिक्त गाड़ियां बुलाई गईं। आग अभी भी बेकाबू है।
आग बुझाने के लिए जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की दीवार तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की जा रही है। इस घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। आग की भयावहता से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मेरठ में खौफनाक हादसा: डिलीवरी ब्वॉय को आधा किमी घसीटती ले गई कार, आरोपी गिरफ्तारhttps://t.co/gAdNtcoJgP
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 23, 2025







