
मेरठ

मेरठ जनपद में आगामी भैया दूज पर्व को लेकर जिला कारागार में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मेरठ जनपद में आगामी भैया दूज पर्व को लेकर जिला कारागार में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस साल जेल प्रशासन ने सलाखों के पीछे बंद अपने भाई का तिलक करने आने वाली हर बहन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सुरक्षा कारणों से यह सुनिश्चित किया गया है कि बहनों को तिलक का सारा सामान और मिठाई जेल परिसर के भीतर ही उपलब्ध हो।
जानकारी के अनुसार बाबते चले की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में हर वर्ष की तरह इस बार भी भैया दूज का पर्व मनाया जाएगा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज ने बताया कि दूर-दूर से आने वाली कई बहनें ऐसी होती हैं जो तिलक का सामान साथ नहीं ला पातीं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, इस बार जेल प्रशासन ने तिलक से जुड़ी सभी सामग्री कारागार के भीतर ही उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, ताकि कोई भी बहन अपने भाई का तिलक करने से वंचित न रहे।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, तीन चरणों में होगी चेकिंग
त्योहार के मद्देनजर जेल प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एडीजी दफ्तर से लेकर जेल के मुख्य द्वार तक दो स्थानों पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों से भी आने वाले लोगों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। आगंतुकों को सामान की चेकिंग और पर्ची प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही आगे प्रवेश मिलेगा। ऑनलाइन पर्ची की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है।
बाहर से नहीं जाएगा खाने का सामान, जेल के अंदर बनेगी मिठाई
त्योहारों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए जेल प्रशासन ने तय किया है कि इस बार खाने का कोई भी सामान बाहर से अंदर जाने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए, जेल के भीतर ही मिठाई की दुकान लगाई जाएगी। बहनें उचित दरों (रीज़नेबल रेट) पर वहीं से मिठाई खरीदकर अपने भाई का तिलक करेंगी।
हर बहन को मिलेगा तिलक का अधिकार
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज ने बताया कि इस बार समय सीमा निर्धारित होने के बावजूद इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि अपने भाई का तिलक करने आने वाली हर बहन को अंदर प्रवेश मिले। इसके लिए जेल के मुख्य द्वार के बाहर एक बड़ा टेंट लगाया जाएगा, जिसमें बैठकर बहनें अपनी बारी आने का इंतजार कर सकेंगी। उन्होंने पुष्टि की कि कारागार आने वाली हर बहन को अपने भाई के तिलक का अधिकार मिलेगा और सुरक्षा कारणों से सभी सामग्री जेल के भीतर ही उपलब्ध रहेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सऊदी अरब से सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए धमकी और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी युवक अली अकबर का होश ठिकाने आ गया है। pic.twitter.com/a3IQsSGfCQ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 22, 2025







