
बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार शाम को बलरामपुर नगर में एक भव्य और अनुशासित पथ संचलन निकाला गया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

बलरामपुर जनपद के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार शाम को बलरामपुर नगर में एक भव्य और अनुशासित पथ संचलन निकाला गया। एमएलके पीजी कॉलेज से शुरू हुए इस संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए नगर भ्रमण किया, जिसने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया।
स्वयंसेवकों का अनुशासन, नगरवासियों ने की पुष्पवर्षा
स्वयंसेवक पूरे रास्ते असाधारण अनुशासन, उत्साह और ऊर्जा के साथ चलते रहे। नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों ने संचलन का भव्य स्वागत किया और स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। संचलन के दौरान स्वयंसेवकों का एकरूपता और दृढ़ संकल्प साफ दिखाई दिया।
कई नेताओं ने बीच में छोड़ा संचलन
पथ संचलन में जहां स्वयंसेवकों ने पूर्ण प्रतिबद्धता दिखाई, वहीं कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी का हवाला देते हुए जल्द ही संचलन से ओझल हो गए। कई नेतागण कुछ ही दूरी तय करने के बाद पैदल चलना छोड़कर वाहन में सवार हो गए।
बलरामपुर: ₹87,950 के अवैध पटाखे ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार, डीसीएम वाहन जब्तhttps://t.co/YJpNW8i8Ct
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 13, 2025







