
ब्यूरो रिपोर्ट
विदेश मंत्रालय ने आज मंगलवार को कहा कि भारत नेपाल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों और उसमें कई नौजवानों की मौत से बेहद दुखी है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
विदेश मंत्रालय ने आज मंगलवार को कहा कि भारत नेपाल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों और उसमें कई नौजवानों की मौत से बेहद दुखी है। मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि सभी मुद्दे शांतिपूर्ण तरीके से हल हो जाएंगे।
नेपाल पर भारत की नज़र
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि नई दिल्ली अपने पड़ोसी देश नेपाल के घटनाक्रम पर लगातार और करीब से नज़र रख रही है।
नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत और सैकड़ों के घायल होने के बाद सरकार ने यह बैन वापस ले लिया है।
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 9 सितम्बर का दिन क्यों है खासhttps://t.co/CxI3KKwlOh
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 9, 2025


