
नेपाल
नेपाल सरकार द्वारा 4 सितंबर को फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
नेपाल सरकार द्वारा 4 सितंबर को फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है। इस फैसले के विरोध में नागरिक सड़कों पर उतर आए हैं और राजधानी काठमांडू में हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं।
आपात बैठक और कर्फ्यू
प्रदर्शनकारियों ने संसद परिसर में तोड़फोड़ की और पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नेपाल सरकार ने आनन-फानन में एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक बुलाई है। प्रशासन ने काठमांडू में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रात 10 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है।
नेपाल में यह प्रतिबंध ‘सोशल मीडिया को नियंत्रित करने’ के लिए लगाया गया है। इस फैसले ने नागरिकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके कारण देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं।
नेपाल सरकार द्वारा 4 सितंबर को फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है। इस फैसले के विरोध में नागरिक सड़कों पर उतर आए हैं और राजधानी काठमांडू में हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। pic.twitter.com/bCQrR407Z2
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 8, 2025


