
जयपुर
भगवान श्री देवनारायण के भक्तों के लिए आस्था का केंद्र, 39वीं विशाल पदयात्रा सोमवार को जयपुर के पुरानी बस्ती स्थित श्री देवनारायण मंदिर से शुरू हुई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
जयपुर: भगवान श्री देवनारायण के भक्तों के लिए आस्था का केंद्र, 39वीं विशाल पदयात्रा सोमवार को जयपुर के पुरानी बस्ती स्थित श्री देवनारायण मंदिर से शुरू हुई। यह यात्रा निवाई के जोधपुरिया स्थित निजधाम के लिए निकाली गई है।
यात्रा का उद्देश्य और मार्ग
यह पदयात्रा श्री देवनारायण जन कल्याण संस्थान राजस्थान द्वारा आयोजित की जा रही है। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बागड़ी और अध्यक्ष शंकरलाल कसाणा ने पूजा-अर्चना के बाद ध्वज की आरती करके यात्रा को रवाना किया।
इस धार्मिक यात्रा में कुल 151 ध्वज शामिल हैं, जो भक्तों की श्रद्धा को दर्शाते हैं। पदयात्रा लुनियावास, गोनेर और चाकसू होते हुए आगे बढ़ रही है और 28 अगस्त को अपने गंतव्य निजधाम जोधपुरिया पहुंचेगी।
मीणा समाज ने किया पदयात्रियों का स्वागत
यात्रा के मार्ग में, गोनेर रेलवे फाटक के पास मीणा समाज के लोगों ने पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया। खोरी, रोपाड़ा, भटेसरी, भूरथल, दादली और सिरोली गांवों से आए समाज के सदस्यों ने पदयात्रियों के लिए भोजन और पानी की पूरी व्यवस्था की। इस दौरान, समाज के गायकों ने भगवान देवनारायण और मीणा संस्कृति पर आधारित भजन भी प्रस्तुत किए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
महराजगंज:रेवेन्यू बार फरेंदा के पदाधिकारियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथhttps://t.co/4apnidNXLv
— Voice of News 24 (@VOfnews24) August 26, 2025


