
महराजगंज

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत निचलौल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत निचलौल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तीन बच्चों की मां अपने मासूम बच्चों को छोड़कर, उसी चाय की दुकान पर काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ फरार हो गई है।
महिला के पति ने बताया कि वह कई सालों से निचलौल में किराए के कमरे में परिवार के साथ रहता था। उसकी पत्नी एक चाय की दुकान में काम करती थी, जबकि वह खुद दिल्ली में सिलाई का काम करता था। पति छुट्टी लेकर बीच-बीच में निचलौल आकर अपने परिवार से मिलता था। वह अपनी सारी कमाई पत्नी के खाते में जमा करता था और उसके नाम से कुछ जमीन भी ले रखी थी। सब कुछ सामान्य चल रहा था।
हाल ही में, पति दिल्ली वापस गया। दो-चार दिन बाद उसे अपने बच्चों का फोन आया कि उनकी मम्मी चार दिन से घर पर नहीं आ रही हैं। यह सुनकर वह घबराकर निचलौल लौटा और छानबीन शुरू की। जहां उसकी पत्नी काम करती थी, वहां से पता चला कि बिहार का रहने वाला एक व्यक्ति उसके साथ काम करता था और दोनों साथ में ही फरार हो गए हैं।
पति ने बताया कि इस घटना को पांच-छह दिन हो चुके हैं और उसने निचलौल थाने में इसकी तहरीर भी दी है। थाना अध्यक्ष का कहना है कि इस मामले में छानबीन चल रही है और जैसे ही कोई सूचना मिलेगी, वे आगे की कार्रवाई करेंगे। इस घटना से परिवार सदमे में है और बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है।
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 12 जुलाई का दिन क्यों है खासhttps://t.co/K6ZBNlwaqj
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 12, 2025







