मेरठ: पुलिस की बड़ी सफलता किसान सुभाष उपाध्याय हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा,पत्नी और बेटी ने प्रेमियों संग मिलकर की हत्या

मेरठ

मेरठ जनपद में एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 13 दिनों में खुलासा कर दिया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मेरठ जनपद में एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 13 दिनों में खुलासा कर दिया है।यहां एक किसान सुभाष उपाध्याय की हत्या की साजिश उनकी पत्नी और छोटी बेटी ने अपने-अपने प्रेमियों के साथ मिलकर रची थी। थाना जानी पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम के संयुक्त ऑपरेशन में इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों – मां कविता, बेटी सोनम और उनके प्रेमियों सहित अन्य सहयोगी – को गिरफ्तार किया गया है।

अवैध संबंधों में बाधा बनने पर किया कत्ल

पुलिस के अनुसार, 23 जून, 2025 को जानी थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय किसान सुभाष उपाध्याय की खेत से घर लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुरुआती जांच में यह मामला एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री लग रहा था, लेकिन पुलिस की गहन जांच, सर्विलांस और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई।

जांच में सामने आया कि मृतक सुभाष की पत्नी कविता का गुलजार नाम के एक व्यक्ति से प्रेम संबंध था, जबकि उनकी छोटी बेटी सोनम का विपिन नाम के युवक से अफेयर चल रहा था। पुलिस का कहना है कि सुभाष इन दोनों अवैध रिश्तों में बाधा बन रहे थे, जिसके कारण मां-बेटी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची।

पुलिस ने बताया कि 23 जून की रात को सुभाष को खेत से घर लौटते समय सुनियोजित तरीके से गोली मारी गई। हत्या में इस्तेमाल किया गया अवैध तमंचा और कारतूस पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त वाहन और अन्य साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस जघन्य अपराध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह एक जघन्य अपराध है, जिसमें पारिवारिक रिश्तों को तार-तार कर दिया गया। आरोपियों ने सुभाष को अपनी प्रेम कहानियों में विलेन मानकर उसकी हत्या कर दी। हमने वैज्ञानिक तरीकों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर इस मामले का खुलासा किया। सभी आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं, और उनसे गहन पूछताछ जारी है।”

जानी थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पांचों आरोपियों को 6 जुलाई को हिरासत में लिया गया था। इस खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *