Voice Of News 24
04 Jul 2024 12:54 Pm
टी20 विश्वकप जीत के बाद जहां देशवासियों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है, वहीं भारतीय टीम भी इस खुशी की अफजाई करने के लिए प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच चुकी है।प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचने के बाद भारतीय टीम क्या कुछ तैयारियां होने वाली है? इसकी पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
भारतीय टीम आज यानी 04 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली पहुंची. रोहित एंड कंपनी सुबह करीब 6 बजे दिल्ली में लैंड हुई. एयरपोर्ट से भारतीय टीम सीधा होटल पहुंची थी, जहां कुछ देर रुकने के बाद उन्हें पीएम मोदी से मुलाकात करनी थी.बता दें कि एयरपोर्ट से टीम इंडिया आईटीसी मौर्य होटल पहुंची थी, जहां उन्होंने एक स्पेशल केक की कटिंग की. होटल की तरफ से टीम इंडिया के लिए खास केक बनाया गया था. टीम इंडिया के वतन लौटने से पहले ही सारी चीज़ें प्लान हो गई थीं बता दें कि एयरपोर्ट से टीम इंडिया आईटीसी मौर्य होटल पहुंची थी, जहां उन्होंने एक स्पेशल केक की कटिंग की. होटल की तरफ से टीम इंडिया के लिए खास केक बनाया गया था.
Jubilation in the air ????
The #T20WorldCup Champions have arrived in New Delhi! ????
Presenting raw emotions of Captain @ImRo45 -led #TeamIndia‘s arrival filled with celebrations ???????? pic.twitter.com/EYrpJehjzj
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
भारतीय टीम के वतन लौटने से पहले ही सारी चीज़ें प्लान हो गई थीं नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया चार्टर्ड फ्लाइट के ज़रिए मुंबई पहुंचेगी. मुंबई में 5 बजे टीम इंडिया खुली बस में विक्ट्री परेड करेगी. इस परेड के बाद टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी, जहां प्रजेंटेशन सेरेमनी होगी. इस सेरेमनी में रोहित शर्मा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को बीसीसीआई सचिव जय शाह के हवाले करेंगे. फिर ट्रॉफी अगले दो सालों के लिए बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में रहेगी. इसी प्रजेंटेशन में प्राइज़ का वितरण किया जाएगा.
जय शाह ने टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का एलान किया था. मेन इन ब्लू की जीत के बाद जय शाह ने एक्स पर लिखा था, “मुझे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का एलान करते हुए खुशी हो रही है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल का प्रदर्शन किया है. इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को बधाई.