
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 में आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
आईपीएल 2025 में आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा। दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर रहेगा यह मैच शाम 7:30 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और दोनों ही टीमों का इस सीजन का पहला मैच है।
पिछले साल जब ये दोनों टीमें बेंगलुरु में भिड़ी थीं, तो RCB ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। पंजाब किंग्स के लिए यह मैदान कुछ खास नहीं रहा है, क्योंकि उन्हें यहां आखिरी जीत 2017 में मिली थी।
कप्तानी की बात करें तो, रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है। वहीं, श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब किंग्स ने भी इतने ही मैचों में 4 जीत हासिल की हैं।
आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए इस सीजन की शुरुआत है, इसलिए दोनों ही टीमें जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी। देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बेंगलुरु के मैदान पर बाजी मारती है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
पंजाब किंग्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, जैवियर बार्टलेट, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटीकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


