वानखेड़े स्टेडियम में महा मुकाबला :मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने

स्पोर्ट्स डेस्क

आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज महा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज महा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि अब तक के प्रदर्शन में दोनों टीमों ने अपने फैंस को काफी निराश किया है।

मुंबई इंडियंस ने इस सीज़न में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है और फिलहाल 7वें स्थान पर है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की हालत और भी खराब है और वह पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा हो गया है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम में धाकड़ बल्लेबाज हैं जो टिक जाएँ तो सामने वाली टीम को जगह ढूँढ़नी पड़ती है। मुंबई इंडियंस टीम के हिटमैन का बल्ला अभी तक शांत पड़ा है। अब देखना यह होगा कि किसकी होती है जीत।

इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम को न केवल कीमती 2 अंक मिलेंगे, बल्कि प्वाइंट्स टेबल में भी स्थिति बेहतर होगी। मुंबई इंडियंस जहां घरेलू मैदान का फायदा उठाना चाहेगी, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद वापसी की उम्मीद में होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, कामिंडु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल/जयदेव उनादकट, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी.

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *