टी20 विश्व कप:भारतीय महिला टीम का मुकाबला मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से ,सेमीफाइनल के दावे को मजबूत करने उतरेगी भारतीय महिला टीम

Voice Of News 24 

13 Oct 2024 10:24 AM

स्पोर्ट्स डेस्क,Sumit Saini 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 2024 टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने का आखिरी मौका हरहाल में जीत हासिल करना होगा.पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 2024 टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने का आखिरी मौका हरहाल में जीत हासिल करना होगा जो अभी तक भारतीय टीम का सफर शानदार रहा है. पहला मैच हारने के बाद बाकी दो मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार खेल देखना होगा जो आज 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया न केवल मौजूदा चैंपियन है, बल्कि टी20 विश्व कप की सबसे सफल टीम भी है, जिसने अब तक छह बार यह खिताब जीता है।

भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत से ही उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें बनी रहेंगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है, इसलिए भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।

भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान) शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम : एलिसा हीली (कप्‍तान और विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, ऐश्‍ली गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फीबी लिचफील्‍ड, तालिया मैक्‍ग्रा, सोफी मोलिन्‍यू, बेथ मूनी, ऐलिस पेरी, मेगन शूट, ऐनाबेल सदरलैंड, ताएला व्‍लेमिंक, जॉर्जिया वेयरहम

 

Voice of News 24 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *