
Voice Of News 24
09 Oct 2023 20:20PM
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने 41 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
https://x.com/BJP4India/status/1711334989194031390?s=20
इसके साथ ही बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की 64 सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
https://x.com/BJP4India/status/1711338018609709444?s=20
इसमें पाटन विधानसभा सीट शामिल नहीं हैं, जहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ते हैं.
https://x.com/BJP4India/status/1711338119004643352?s=20
बीजेपी ने आज मध्य प्रदेश के लिए 57 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
https://x.com/BJP4India/status/1711337227492757808?s=20
https://x.com/BJP4India/status/1711337331758911690?s=20
आज जिन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल हैं, चौहान को सीहोर जिले की बुदनी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.


