बीजेपी ने तीन राज्यों में जारी की उम्मीदवारों की सूची

Voice Of News 24

09 Oct 2023 20:20PM

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने 41 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.

https://x.com/BJP4India/status/1711334989194031390?s=20

इसके साथ ही बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की 64 सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

https://x.com/BJP4India/status/1711338018609709444?s=20

इसमें पाटन विधानसभा सीट शामिल नहीं हैं, जहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ते हैं.

https://x.com/BJP4India/status/1711338119004643352?s=20

बीजेपी ने आज मध्य प्रदेश के लिए 57 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

https://x.com/BJP4India/status/1711337227492757808?s=20

https://x.com/BJP4India/status/1711337331758911690?s=20

आज जिन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल हैं, चौहान को सीहोर जिले की बुदनी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *