
महराजगंज

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा खमौरा में बीती शाम एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा खमौरा में बीती शाम एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। शाम लगभग 6 बजे, एक बड़ा डीसीएम (DCM) वाहन अनियंत्रित होकर लालजी यादव के मकान में जा घुसा, जिससे घर का नुकसान हो गया।
हादसे में घर के अंदर बंधी एक बेजुबान भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।दो अन्य भैंसें गंभीर रूप से घायल हुई हैं।लालजी यादव की पत्नी, अंगिरा देवी (उम्र 40 वर्ष), भी इस चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
डीसीएम गाड़ी के घुसने से मकान के एक बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा है, जिससे लाखों का संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है।
पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है कि वाहन किस कारण अनियंत्रित हुआ। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है, जिसने एक सदस्य (भैंस) खोया है और लाखों का नुकसान झेला है।
सिद्धार्थनगर:अपहरण मामले में महत्वपूर्ण फैसला ,आरोपी को 5 साल का कठोर कारावासhttps://t.co/pKy52cyZb1
— Voice of News 24 (@VOfnews24) December 4, 2025







