
ब्यूरो रिपोर्ट

मोबाइल फोन में ‘संचार साथी’ ऐप को अनिवार्य रूप से प्री-इंस्टॉल करने के केंद्र सरकार के आदेश को लेकर उठे विवाद के बाद।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मोबाइल फोन में ‘संचार साथी’ ऐप को अनिवार्य रूप से प्री-इंस्टॉल करने के केंद्र सरकार के आदेश को लेकर उठे विवाद के बाद, सरकार ने इस पर सफाई जारी की है। विपक्ष द्वारा निगरानी और जासूसी का आरोप लगाए जाने पर, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को संसद में घोषणा की कि यह ऐप अनिवार्य नहीं होगा और यह पूरी तरह स्वैच्छिक है।
स्वैच्छिक और लोकतांत्रिक: सिंधिया ने कहा कि यह ऐप पूरी तरह ‘स्वैच्छिक और लोकतांत्रिक व्यवस्था’ से जुड़ा है। यूजर्स चाहें तो इसका लाभ ले सकते हैं, और यदि वे नहीं चाहते हैं, तो इसे किसी भी समय अपने फोन से डिलीट कर सकते हैं।
विपक्ष के आरोपों का खंडन: विपक्ष के जासूसी और कॉल मॉनिटरिंग के आरोपों को गलत बताते हुए सिंधिया ने कहा, “यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस ऐप को सभी तक पहुंचाएं। अगर आप इसे डिलीट करना चाहते हैं, तो डिलीट कर दें। अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो इसे रजिस्टर न करें।”
इससे पहले, संचार मंत्रालय ने सोमवार को सभी फोन निर्माता कंपनियों को 90 दिनों के भीतर बिक्री से पहले हैंडसेट में इस ऐप को अनिवार्य रूप से प्री-इंस्टॉल करने का निर्देश दिया था।
बलरामपुर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, लगभग 2 साल से गुमशुदा मंदबुद्धि महिला पश्चिम बंगाल से सकुशल बरामदhttps://t.co/vjmyqZ5HAa
— Voice of News 24 (@VOfnews24) December 3, 2025







