
फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद जनपद के कादरी गेट थाना क्षेत्र के आवास विकास स्थित डायमंड पैलेस के बाहर एक बारात में बारातियों ने जमकर हुड़दंग किया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

फर्रुखाबाद जनपद के कादरी गेट थाना क्षेत्र के आवास विकास स्थित डायमंड पैलेस के बाहर एक बारात में बारातियों ने जमकर हुड़दंग किया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया।
बाराती, नोटों की माला पहनकर, गाड़ी की छत पर खड़े होकर बीच सड़क पर खुलेआम नोट बरसाते नजर आए। नोट लूटने के लिए सड़क पर चल रहे राहगीरों की भी भारी भीड़ जमा हो गई।
युवकों की इस अनोखी और अव्यवस्थित कारस्तानी के कारण सड़क पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया और लंबा जाम लग गया, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह की अव्यवस्था दोबारा न हो।
फर्रुखाबाद। कादरी गेट थाना क्षेत्र के आवास विकास स्थित डायमंड पैलेस के बाहर एक बारात में बारातियों ने जमकर हुड़दंग किया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। pic.twitter.com/rQCBngZfWW
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 13, 2025







