
महराजगंज

महराजगंज के निचलौल विकास खंड के ग्राम मोजरी में गुरुवार को लगभग 3:00 बजे एक दुकान में छूटा गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

महराजगंज के निचलौल विकास खंड के ग्राम मोजरी में गुरुवार को लगभग 3:00 बजे एक दुकान में छूटा गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस घटना में सोनू गुप्ता की दुकान और उनका सारा सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनू गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता खाना बना रहे थे, तभी अचानक गैस सिलेंडर में धमाका हुआ, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग ने दुकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें मोबाइल, कपड़े, रुपये और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस हादसे में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, और सोनू गुप्ता को सरकार से मदद की उम्मीद है। यह घटना स्थानीय निवासियों के लिए एक चेतावनी है कि गैस सिलेंडर के इस्तेमाल में सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







