बलरामपुर : सऊदी अरब में काम कर रहे व्यक्ति के जमीन पर जालसाजों ने किया जालसाजी का खेल,चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Voice Of News 24 

05 Nov 2024 17:59 PM

बलरामपुर

जनपद बलरामपुर में एक आश्चर्यजनक मामला प्रकाश में आया है। फर्जी दस्तावेज के जरिए व्यक्ति की जमीन फर्जी तरीके से बेचने का मामला सामने आते ही इसकी चर्चाएं जोरों पर चल रही है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट


बलरामपुर के रेहरा बाजार में फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन बेचने का मामला सामने आया है। चार आरोपियों ने मिलकर एक व्यक्ति की 9 गाटा जमीन को फर्जी तरीके से उसके मौजूदगी के बगैर ही बेच दिया। हैरानी की बात यह है कि जमीन मालिक उस समय भारत में मौजूद नहीं था। वह सऊदी अरब में काम कर रहा था। पीड़ित की मां की शिकायत पर बलरामपुर पुलिस ने सोमवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 संवाददाता के मुताबिक जमीन मालिक जुबेर अहमद के बाहर होने के दौरान, आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए और जमीन का बैनामा कर लिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब जुबेर की मां को शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में चार लोग फर्जीवाड़े में शामिल पाए गए। पकड़े गए आरोपियों में सकट राम, अमरजीत, जुबेर खान और राजकुमार शामिल हैं। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने जुबेर की फर्जी आईडी और फोटो लगाकर बैनामा कराया। मास्टरमाइंड महेश मौर्य और सकट राम ने अपने रिश्तेदार और दोस्तों को मिलाकर यह काम किया। अमरजीत ने जुबेर बनने की एक्टिंग की और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन बेंच दी। प्राप्त धनराशि बीसी संचालक राजकुमार के जरिए फर्जी अकाउंट में भेजी गई। जहां से उसे वापस निकालकर बांट लिया गया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अमरजीत ने इस कार्य के लिए 50 हजार रुपए और राजकुमार ने 18 हजार रुपए कमीशन के रूप में लिए थे।

इस मामले में लोग अलग-अलग तर्क दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस को सबसे पहले फर्जी दस्तावेज को बनाने वाले पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और फिर बाद में इस मामले को रचने वाले को सबक सिखाना चाहिए।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *