Voice Of News 24
05 Nov 2024 17:44 PM
बलरामपुर
बलरामपुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए रिक्त पदों पर चयन के लिए जो तिथि घोषित किया गया था उसे हटाकर नया तिथि घोषित कर दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री कब तक कर सकेंगी ऑनलाइन आवेदन कब है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि? पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
बलरामपुर जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 संवाददाता के मुताबिक पहले यह तिथि 4 नवंबर 2024 थी, लेकिन कई महिलाओं का आवेदन समय पर नहीं हो पाया था। इसके पीछे कारण रहा कि कम समय में कई आवेदकों का आय जाति और निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पाया था।
अब इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को 14 नवंबर 2024 तक आवेदन करने का अवसर दिया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद में समस्त बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 04 नवंबर से 10 दिन बढ़ाकर 14 नवंबर कर दी गई है।
शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या उसके समकक्ष
पात्र महिला अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर 14 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या उसके समकक्ष रखी गई है। इसके अलावा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ऑनलाइन आवेदन केवल विभागीय वेबसाइट upanganbadibharti.in पर उपलब्ध फॉर्मेट में मान्य होंगे। आवेदन पत्र में अभिलेखों की स्व हस्ताक्षरित प्रति जो कि स्वच्छ एवं पठनीय हो, अपलोड करनी होगी। ध्यान रहे कि कोई भी आवेदन ऑफलाइन या डाक द्वारा मान्य नहीं होंगे।
इस खबर को सुनते ही आवेदकों के चेहरे पर रौनक बढ़ गई है। जिन आवेदकों की आवेदन प्रक्रिया संपन्न नहीं हो सकी थी उनके तो होश ही उड़ गए थे, लेकिन अब वे लोग खुशी से झूम उठे हैं।
महराजगंज:छठ पर्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमा अलर्टhttps://t.co/ynUul7xlel
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 5, 2024