टी20 विश्व कप :टी20 विश्व कप :भारतीय महिला टीम का मुकाबला आज पाकिस्तान से ,क्या प्लेइंग-11 में होगा

Voice Of News 24 

06 Oct 2024 10:15 PM

स्पोर्ट्स न्यूज़ ,Sumit Saini 

भारतीय महिला टीम के लिए टी20 विश्व कप की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और उसे अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट। 

भारतीय महिला टीम की टी20 विश्व कप की शुरुआत निराशाजनक रही, जहां उन्हें पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम के लिए आगे का सफर काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अपने बाकी सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।

टीम के सामने चुनौती यह है कि वे सही संयोजन के साथ मैदान में उतरें, ताकि प्रदर्शन में निरंतरता लाई जा सके। प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना पर भी नजर रहेगी, खासकर अगर टीम को पिछले मैच की गलतियों से सीखना है। भारतीय टीम को मजबूत विपक्षियों के खिलाफ बेहतर रणनीति और सामूहिक प्रदर्शन की आवश्यकता होगी, ताकि वे टूर्नामेंट में खुद को बनाए रख सकें

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर है रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक टी20 में कुल 15 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें भारत का रिकॉर्ड चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ बेहतर रहा है। भारत ने 13 बार पाकिस्तान को मात दी है, जबकि पाकिस्तान टीम को तीन बार भारतीय टीम के खिलाफ सफलता मिली है।

 

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 

भारतः

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रोणुका ठाकुर सिंह।

पाकिस्तानः

मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमाएमा सोहैल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, डियाना बेग, सादिया इकबाल।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *