Voice Of News 24
03 Sep 2024 00:12 AM
भारत को पैरालंपिक में एक बार फिर से सुमित अंतिल गोल्ड मेडल जिताने में कामयाब रहे हैं. टोक्यो पैरालंपिक में सुमित अंतिल ने जैवलिन में भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचा था और पेरिस पैरालंपिक में वह अपने कारनामे को दोहराने में कामयाब रहे.पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
सुमित अंतिल ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने मेंस एफ64 कैटेगरी में 70.59 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड पर कब्जा जमाया और साथ ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है.
इससे पहले भी पैरालंपिक रिकॉर्ड सुमित के ही नाम था, जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक्स में 68.55 मीटर दूर भाला फेंक कर रिकॉर्ड कायम किया था.
सुमित ने अपने पहले ही प्रयास में 69.11 मीटर की दूरी तय कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया था. मगर जब सुमित ने दूसरी बार भाला फेंका तो इस बार यह 70.59 मीटर दूर जाकर गिरा. सुमित ने एक ही मैच में 2 बार पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ने का कारनामा किया है.
सिद्धार्थनगर : सीडीओ जयेन्द्र कुमार ने विकास खंड उसका बाजार के प्राथमिक विद्यालय मदनपुर का किया औचक निरीक्षणhttps://t.co/l5ojnhLqNq@Cdosid1
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 2, 2024