Voice Of News 24
30 Aug 2024 20:28 PM
श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट में रूट ने इतिहास रच दिया। स्टार इंग्लिश बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक जड़ा। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया है. वह ग्लैंड टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बीते कल उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में अपने करियर की 33वीं सेंचुरी जड़ते हुए यह खास उपलब्धि प्राप्त की है. उनका नाम इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के पन्नों पर हमेशा के लिए अमर हो गया।
रूट से पहले इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में नंबर एक के पायदान पर अकेले एलेस्टेयर कुक खड़े थे, लेकिन बीते कल रूट ने अपनी 33वीं सेंचुरी पूरी करते हुए उनके खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यही नहीं एक तरह से उन्होंने इस बड़े रिकॉर्ड पर एकाधिकार जमाने का लोगों को हिंट भी दे दिया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए खेले गए 144 टेस्ट में 50.34 की औसत से 12,131 रन बनाए हैं।
GK Questions : दुनिया का सबसे बड़ा फल कौन सा है? सोचने की शक्ति बढ़ा देने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरhttps://t.co/5claxVBHUy
— Voice of News 24 (@VOfnews24) August 28, 2024