Voice Of News 24
11 Aug 2024 11:46 Am
भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने आज यानी 24 अगस्त को अचानक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने आज यानी 24 अगस्त को अचानक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। धवन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए टूटे हुए दिल के साथ अपने शानदार करियर को अलविदा कहा। उन्होंने अपने गुरुओं, टीम के साथियों, चाहने वालों, दिल्ली और भारत के क्रिकेट बोर्ड को शुक्रिया कहते हुए रिटायरमेंट का ऐलान किया।
As I close this chapter of my cricketing journey, I carry with me countless memories and gratitude. Thank you for the love and support! Jai Hind! ???????? pic.twitter.com/QKxRH55Lgx
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 24, 2024
क्रिकेट जगत के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन का लेखा जोखा
धवन ने 2010 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया और जल्द ही खुद को एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर लिया. अपने करियर के दौरान, उन्होंने 34 टेस्ट मैच, 167 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) और 68 ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) खेले, जिसमें सभी प्रारूपों में 10,000 से अधिक रन बनाए.
उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों में 2013 ICC चैंपियंस ट्रॉफी में अग्रणी रन-स्कोरर होना शामिल है, जहां उन्होंने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, 90.75 की औसत से 363 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे.