Voice Of News 24
08 Aug 2024 22:46 PM
सिद्धार्थनगर
जनपद सिद्धार्थनगर के लोहिया कला भवन मे काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम। जिलाधिकारी एवं विधायक विनय वर्मा के साथ अन्य कौन-कौन से मुख्य अतिथि रहें मौजूद? पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
आज शाम 8 अगस्त को करीब 5 बजे लोहिया कला भवन में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ का आयोजन जिलाधिकारी राजा गणपति अर. व विधायक विनय वर्मा के नेतृत्व में हुआ। मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
महराजगंज : लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभा करमहवां बसन्तपुर में उपचुनाव के परिणाम में कांटे की टक्कर के दौरान 6 वोटों से हार-जीत का निकला परिणामhttps://t.co/ixM4jLOxFI
— Voice of News 24 (@VOfnews24) August 8, 2024
इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं के कलाकारों द्वारा पेश की गई प्रस्तुतियों को देखा तथा उनका उत्साहवर्धन किया।
सभी कलाकारों को मंच से मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया और इस ख़ास विषय पर आयोजित कार्यक्रम हेतु उनकी सराहना की गई। इस दौरान जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ राजा गणपति आर, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान समेत अन्य जिले के सभी अधिकारीगण रहें मौजूद।