Voice Of News 24
03 Aug 2024 15:33 PM
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में तीसरा मेडल चूककर भी इतिहास रच दिया है. मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में शनिवार को गोल्ड मेडल के बेहद करीब पहुंचीं. पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में तीसरा मेडल चूककर भी इतिहास रच दिया है. मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में शनिवार को गोल्ड मेडल के बेहद करीब पहुंचीं. वे एक समय दूसरे नंबर पर चल रही थीं. उम्मीद गोल्ड की थी. लेकिन जब आखिरी 4 शूटर बचे, तब मनु भाकर का एक कमजोर शॉट ना सिर्फ उनका, बल्कि पूरे देशवासियों का दिल तोड़ गया. उन्होंने आखिर में यह इवेंट चौथे नंबर पर खत्म किया.बताते चले 2 बार ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली विजेता मनु भाकर पेरिस 2024 ओलिंपिक में तीसरा मेडल जीतने से चूक गईं।
Manu Bhaker at Paris Olympic 2024
10m Pistol Women’s – Bronze ????
10m Pistol Mixed – Bronze ????
25m Pistol Women’s – 4️⃣thWELL DONE MANU BHAKER ????????♥️ pic.twitter.com/q5PUkUBTtt
— The Khel India (@TheKhelIndia) August 3, 2024
25 मीटर विमेंस पिस्टल फाइनल में 28 के कुल स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं। भाकर पहले चरण के बाद दूसरे स्थान पर थीं। वें 7वीं सीरीज के अंत तक मेडल की रेस में थीं। हालांकि, 8वीं सीरीज में अपने पांच शॉट में से केवल दो (10.2 या अधिक का स्कोर) लगाने के बाद, भाकर शीर्ष तीन के लिए शूट-ऑफ में चली गईं। वहां, उन्हें हंगेरियन शूटर वेरोनिका मेजर ने पीछे कर दिया, जिन्होंने आखिरकार कांस्य पदक जीता।
एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वालीं पहली भारतीय
इस तरह मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में अपना अभियान दो मेडल के साथ खत्म किया. इसके साथ ही उन्होंने ओलंपिक इतिहास में सबसे कामयाब भारतीय खिलाड़ी के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है. इंडिविजुअल गेम्स मे मनु के अलावा कोई भी भारतीय एक ही ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीत सका है.