Voice Of News 24
01 Aug 2024 11:56 PM
भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का छठा दिन बेहद यादगार होने वाला है और जीत हार दोनों में भारत को खुशी और गम का सामना करना पड़ सकता है.पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का छठा दिन बेहद यादगार होने वाला है और जीत हार दोनों में भारत को खुशी और गम का सामना करना पड़ सकता है. आज दो भारतीय खिलाड़ियों की आपस में ही टक्कर होने जा रही है. बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन का सामना प्री-क्वार्टर फाइनल में हमवतन एच एस प्रणय से होगा. भारत का आज के मुकाबले में जीतना तो पक्का है लेकिन यह भी तय है कि एक भारतीय का सफर पेरिस ओलंपिक में खत्म हो जाएगा.
???????????????????????????? ???????????????????????????????????? ????????????!????
Sen triumphs at the #Paris2024Olympics as the star shuttler defeats his Indonesian opponent Jonatan Christie 21-18, 21-12 in the #Badminton Men’s Singles group match.
With this win, he qualifies for the Round of 16.
Let’s… pic.twitter.com/UaeB9DXfZ5
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2024
पेरिस ओलंपिक में गुरुवार 1 अगस्त को भारत के दो स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी आपस में भिड़ने वाले हैं. एक दूसरे के साथ खेलकर ओलंपिक में पदक जीतने का सपना देखने वाले लक्ष्य और प्रणय में से कोई एक ही आगे जा पाएगा. टॉप फॉर्म में चल रहे विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता अलमोड़ा के 23 साल के लक्ष्य ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी को हराकर सनसनी मचा दी.