Voice Of News 24
01 Jul 2024 11:00 AM
भारतीय हॉकी टीम ने पहले तीन मैचों में दो जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश तय कर लिया है, लेकिन पूल बी में उसके दो मैच होने बाकी है। गुरुवार को उसके सामने बेल्जियम की मजबूत चुनौती होगी। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
बेल्जियम पूल बी में तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर है जबकि भारत दो जीत और एक ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर है । आस्ट्रेलिया दो जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है । अर्जेंटीना ने भी तीन मैचों में एक जीत , एक ड्रॉ और एक हार के साथ अंतिम आठ में जगह बना ली है टोक्यो ओलंपिक 2021 के सेमीफाइनल में बेल्जियम से हारने के बाद भारतीयों को अपने आपको साबित करना होगा।
महराजगंज के फरेंदा कोतवाली थाना क्षेत्र के भईया फरेंदा चौराहे पे स्थति परी 99 मार्केट मे लगी शॉर्ट सर्किट से आग जिसे लाखों रुपए का हुआ भारी नुकसान , देखिए वीडियो pic.twitter.com/unreXTPOy0
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 31, 2024
बेल्जियम ने उस इवेंट में स्वर्ण पदक जीता और 2018 हॉकी विश्व कप में भी चैंपियन बना। भारत के पास बदला लेने का भरपूर मौका है लेकिन बेल्जियम सबसे तगड़ी टीम है।