टीम इंडिया ने श्रीलंका को 43 रनों से हराया, टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज की

Voice Of News 24 

28 Jul 2024 00:15 AM

वर्ल्ड चैंपियन भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. भारत ने ये मुकाबला 43 रनों से जीत लिया है। इस जीत से भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। दूसरा मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा।

पल्लेकेले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए। टीम इंडिया ने टी-20 में 35वीं बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया। रन चेज में श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई। रियान पराग ने 3 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले।

 

भारत के लिए सूर्या ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 26 गेंदों में 58 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 49 रन बनाए. यशस्वी जयसवाल ने 21 गेंदों में 40 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल ने 16 गेंदों में 34 रन बनाए. भारत के लिए रियान पराग ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 1.2 ओवर में महज 5 रन देकर 3 विकेट झटके. अर्शदीप सिंह ने 3 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया.

श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने 79 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्के लगाए. कुसल मेंडिस ने 45 रन बनाए. कुसल परेरा ने 20 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए मथीशा पथिराना ने बॉलिंग करते हुए 4 विकेट लिए.

Maharajganj News 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *