IND W vs PAK W:महिला एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगा भारत

Voice Of News 24 

19 Jul 2024 14 :52 PM

महिला एशिया कप की शुरुआत 19 जुलाई से होगी। अक्टूबर में होने टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी अहम माना जा रहा है। भारत अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच से शुक्रवार को करेगा।

हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम का एशिया कप में दबदबा रहा है जिसने चार में से तीन टी20 खिताब और चारों बार 50 ओवरों के प्रारूप में जीत दर्ज की है।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपनी दमदार फॉर्म में चल रही है। हाल ही में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अपने घर में हराया था। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत लगभग उसी तरह के प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है जैसा की घरेलू टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो बल्लेबाजी में कुछ खास बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है।

महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत ने 20 में से 17 मैच जीते हैं। उसने 2022 में फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 14 मैचों में 11 जीत दर्ज की है और हरमनप्रीत कौर का लक्ष्य इस सिलसिले को आगे बढ़ाने का होगा।

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI-

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।

पाकिस्तान: सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, इरम जावेद, निदा दार, आलिया रियाज, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, डायना बेग, सादिया इकबाल, नाशरा संधू।

Maharajganj News 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *