श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा,रोहित, पंड्या नहीं ये खिलाड़ी बना भारतीय टीम का कप्तान

Voice Of News 24 

19 Jul 2024 00:44 AM

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, सूर्यकुमार यादव T20 कप्तान।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा हो गई है! रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम का हिस्सा है! रोहित वनडे टीम के कप्तान होंगे वही सूर्यकुमार यादव को T20 टीम का कप्तान बनाया गया, शुभम गिल T20 और वनडे टीम के उप कप्तान बने हैं!रियान पराग, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को टीम इंडिया ने मौका दिया है!कल राहुल और ऋषभ पंत की भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है! नए खिलाड़ियों की बात करें तो हर्षित राणा का इस लिस्ट में नाम शामिल है अगर श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया को देखा तो इसमें कई अहम बदलाव हुए हैं! सिलेक्शन कमेंटी ने सूर्य पर भरोसा जताया है! सूर्य को T20 की कप्तानी मिली है,वही शुभम पर भी भरोसा जताया है!उन्हें T20 के साथ-साथ वनडे टीम का भी उप कप्तान बनाया है! सलेक्शन से पहले चर्चा थी,की हार्दिक पांड्या और सूर्य कुमार में कप्तानी को लेकर हो रहा है! लेकिन बोर्ड अब इन खबरों पर विराम लगा दिया है!

राहुल–पंत की वनडे टीम में वापसी।

भारतीय टीम  ने केवल राहुल और ऋषभ पंत को वनडे टीम में जगह दी है पेंट T20 टीम का भी हिस्सा है राहुल काफी वक्त से भारतीय टीम से बाहर थे.

उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था वही आखिरी टीम T20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में खेला गया था हालांकि अब वनडे टीम में जगह बनाने में सफल हो गए।

 

भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा

भारत की T20 टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभम गिल (उप कप्तान) यशस्वी जयसवाल,रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) संजू सैमसंग (विकेट कीपर) हार्दिक पांड्या शिवम दुबे अक्षर पटेल वाशिंगटन सुंदर रवि बिश्नोई अर्शदीप सिंह खलील अहमद मोहम्मद सियाज

वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभम गिल (उप कप्तान) विराट कोहली, केएल राहुल,(विकेटकीपर) ऋषभ, पंत (विकेटकीपर) श्रेस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग,अक्षर पटेल, खलील अहमद,हर्षित राणा!

Maharajgnaj News 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *