सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हराया,रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु छह मैच में पांचवीं हार

Voice Of News 24 

16 Apr 2024 00:47 Am

आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों केबीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया।इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। जिसके जवाब में आरसीबी 262 रन ही बना सकी और सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले को 25 रनों से जीत लिया।

https://x.com/JioCinema/status/1779927575273275447

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287

मैच के चार अद्भुत रिकॉर्ड
IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा रन 549 रन
एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के 22 (SRH)
एक मैच में सबसे ज्यादा 38 छक्के (22 SRH+ 16 RCB)
एक पारी में सबसे बड़ा टोटल 287/3 (SRH)

https://x.com/IPL/status/1779881852171657535

कप्तान फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक की आतिषी पारियों के बावजूद आरसीबी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक और हेनरिच क्लासेन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया था। यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। जवाब में आरसीबी ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की, लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि टीम 25 रन पीछे रह गई। आरसीबी 20 ओवर में सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी। दोनों टीमों के मिलाकर इस मैच में कुल 549 रन बने। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *