Voice Of News 24
16 Oct 2023 00:30AM
भारत के 11वें राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती आज यानी हर साल 15 अक्तूबर को मनाई जाती है। डॉ. कलाम का पूरा जीवन ही आदर्श और प्रेरणा स्त्रोत है। कलाम साहब को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है। अब्दुल कलाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति जानेमाने वैज्ञानिक और इंजीनियर के रूप मे विख्यात थे।
इसरो मे अब्दुल कलाम ने परियोजना निदेशक के तौर पर भारत के पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान एस एल वी-3 के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस यान से भारत ने रोहिणी उपग्रह सफलतापूर्वक अंतरिक्ष मे भेजा था। इस मिसाइल को बनाने में उन्होंने कड़ी महेनत की थी जिस वजय से उन्हें मिसाइल मैन कहा गया। उन्होंने ब्रह्मोस, पृथ्वी अग्नि त्रिशूल आकाश नाग समेत कई मिसाइल बनाई
तमिलनाडू के रामेश्वरम मे जन्मे कलाम , बचपन मे पाइलट बनना चाहते थे, लेकिन पारिवारिक कारणों के कारण ऐसा नहीं हुआ लेकिन उस समय किसी कहां पता था कि डॉ अब्दुल कलाम का नाम भारतीय इतिहास मे सुनहरे अक्षरों मे लिखा जाएगा । 15 अक्टुबर को डॉ अब्दुल कलाम की याद मे विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है।
भारत के एकमात्र वैज्ञानिक राष्ट्रपति थे एपीजे अब्दुल कलाम भारत के तीसरे ऐसे राष्ट्रपति थे जिन्होंने राष्ट्रपति बनने से पहले ही भारत रत्न प्राप्त किया था।
उनके अमर विचार , जो सफलता की राह दिखाने का काम करता है।
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो,
हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।