
Voice of news 24
24 Jun 2023 12:37PM
श्रीनगर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को श्रीनगर के मध्य में स्थित प्रताप पार्क में ‘बलिदान स्तंभ’ (शहीद स्मारक) की आधारशिला रखी।.
अधिकारियों ने बताया कि शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ श्रीनगर शहर के वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक सिटी सेंटर के पास स्थित प्रताप पार्क में इस स्तंभ की आधारशिला रखी।.
#WATCH | J&K: Union Home Minister Amit Shah lays foundation stone of Balidaan Stambh (Sacrifice memorial pillar) at Partab Parkat in Lal Chowk of Srinagar. pic.twitter.com/i2cpOfQSa0
— ANI (@ANI) June 24, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। भिवानी नगर में कई कार्यक्रमों का शिलान्यास करने के बाद अब शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं। उन्होंने श्रीनगर के लाल चौक से सटे प्रताप पार्क में बलिदान स्तंभ स्मारक की आधारशिला रखी है। यह श्रीनगर में किसी सार्वजनिक स्थल पर अपनी तरह का पहला बलिदान स्तंभ है। जिसे शाह द्वारा आज शिलान्यास किया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि यह स्मारक, श्रीनगर स्मार्ट सिटी के तहत एक परियोजना है। यह स्मारक उन शहीदों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।


