
Voice of news 24
12 May 2023 23:17PM
बेंगलुरु
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को उन ‘एग्जिट पोल’ को खारिज कर दिया जिनमें यह अनुमान जताया गया है कि पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी लेकिन विधानसभा में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा। शिवकुमार ने दावा किया कि पार्टी कम से कम 141 सीटें जीतेगी और बहुमत की सरकार बनाएगी।
शिवकुमार ने शनिवार को होने वाली मतगणना से एक दिन पहले कहा कि कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही थी। उन्होंने ‘रिसॉर्ट पॉलिटिक्स’ (निर्वाचित विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए रिसॉर्ट में रखना) की वापसी की संभावना को भी खारिज करते हुए कहा कि ‘‘यह दौर 25 साल पहले खत्म हो गया।’’.


